नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली और मानेसर के बीच सरकार की महत्वाकांक्षी 4,000 करोड़ रुपये की लागत वाली सार्वजनिक परिवहन परियोजना ‘मेट्रिनो’ पर अगले दो महीनों में काम शुरू हो जाएगा। मेट्रिनो एक चालक रहित परिवहन प्रणाली है जो रोपवे पर चलती है।
दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो के बाद मेट्रिनो सेवा शुरु होने जा रही है -
मंगलवार को ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर दो महीने के भीतर काम शुरु हो जाएगा तथा फर्स्ट फेज में दिल्ली के धौलाकुआं और हरियाणा के मानेसर के बीच शुरु होने वाले इस प्रोजेक्ट की कीमत 4000 करोड़ होगी। शुरु होने के फर्स्ट फेज में यह प्रोजेक्ट 70 किलोमीटर के रास्ते को जोड़ेगी।
यहां पीएचडी चैंबर के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, ‘हम राजमार्ग क्षेत्र में सुधार लाने की तैयारी में हैं। हम पांच साल में पांच लाख करोड़ रूपये मूल्य के काम करना चाहते हैं। हम राष्ट्रीय राजधानी एवं अन्य इलाकों में भीड़ कम करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं।'
गडकरी ने कहा कि रोपवे जैसी प्रणाली बिजली पर काम करती है और यह चालकरहित पॉड्स होगा जो निर्धारित स्टेशनों पर रुकेगा। इससे सड़कों पर भीड़-भाड़ कम होगी। उन्होंने कहा कि मेट्रिनो की पूंजी लागत 50 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर है जबकि मेट्रो के मामले में यह 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर है।
मेट्रिनो के आने से लाभ -
No any Comment yet!