फ्रांस की राजधानी पैरिस में स्थित एक लौह टाॅवर है। 31 मार्च 1889 को इसे आम लोगों के लिए पहली बार खोला गया था। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह टॉवर पर्यटकों द्वारा टिकट खरीद के देखी गई दुनिया की इमारतों में अव्वल स्थान पर है। आइए जानते है एफ़िल टाॅवर के बारे में कुछ रोचक तथ्य:
दोस्तो अगर पोस्ट अच्छी लगे तो Share जरुर करें।
No any Comment yet!